मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘रईस’ दिखाती है कि गुजरात में किस तरह प्रतिबंध के बावजूद गैरकानूनी रुप से शराब की बिक्री हो रही है. वहीं निर्देशक राहुल ढोलकिया का कहना है कि फिल्म में किसी के भी खिलाफ ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर कोई विवाद हो.
एक्शन ड्रामा फिल्म रईस (शाहरुख) नाम के शराब के एक तस्कर की कहानी है जिसके कारोबार को एक पुलिस अधिकारी आखिर में चुनौती देता है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी है. हाल ही में ‘रईस’ की रिलीज को लेकर शाहरुख ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे.
राहुल ने कहा, ‘फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर कोई विवाद हो. फिल्म देखने पर आप रईस की दुनिया में खो जाएंगे. फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर कोई डर हो. किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, किसी को बुरे रुप में नहीं दिखाया गया है.’
मनसे पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर विरोध जताता रहा है. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज से पहले काफी हंगामे के बाद मनसे ने अपना विरोध खत्म किया था. शाहरुख अपनी फिल्म को लेकर यह हंगामा नहीं चाहते इसलिए उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है.