नयी दिल्ली : सबको हंसाने वाले कमीडियन कपिल शर्मा पर एफआईआर दर्ज हो गया है. उन पर पार्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है. पर्यावरण प्रोटेक्शन एक्ट के तहत यह एफआईआर दर्ज हुआ है. कपिल पर अंधेरी कोर्ट के निर्देश के अनुसार मामला दर्ज किया गया है जिसमें आईपीसी की धारा 187 ,15 और 52 के तहत पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं.
कपिल और बीएमसी के बीच का झगड़ा एक ट्वीट के बाद सार्वजनिक हो गया था जिसमें कपिल ने बीएमसी कर्मचारियों पर घूस लेने का आरोप लगाया था. बीएमसी ने कपिल के वर्सोवा ऑफिस के निर्माण में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया था. कपिल ने इस विवाद के बाद अपने आयकर भरने की बात भी ट्वीट कर दी थी. जिसके बाद खूब बवाल मचा था. कपिल के इस ट्वीट पर उनके ही शो में जमकर मजाक बना. अब कपिल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.