मुंबई: अभिनेता आमिर खान मानते हैं कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ आज की महिला सुपरस्टार हैं. आमिर अगले साल अपने होम प्रोडक्शन ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में दिखाई देंगे. अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लडकी के ईद-गिर्द घूमती है जो गायिका बनना चाहती है.
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के टीजर लांच पर आमिर ने कहा, ‘ हिंदी सिनेमा में मधुबाला जी से लेकर वहीदा रहमान तक, श्रीदेवी से लेकर माधुरी.. काजोल से लेकर जूही.. और कैटरीना एवं दीपिका तक महिला सुपरस्टार रही हैं. यह फिल्म सुपरस्टार के बारे में है, लेकिन वह एक लड़की के बारे में है और हमें ऐसा अकसर देखने को नहीं मिलता.’
आमिर खान प्रोडक्शंस में यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी. आमिर इस फिल्म में एक डिफ्रेंट ही लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म में आमिर मेहमान के किरदार में दमदार किरदार में दिखेंगे. फिल्म में जायरा वसीम भी है जिन्होंने आमिर की फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटी का किरदार निभाया है.
आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है. उनकी दोनों बेटियों के किरदार में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
देखें, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का टीजर: