सलमान खान बने BMC के ब्रांड एंबेसेडर, मुंबई को खुले में शौच से करायेंगे मुक्त
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने बृहन्मुंबई नगर नगम के खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर के नाते 50 वर्षीय अभिनेता महानगर को स्वच्छ रखने में बीएमसी की मदद करेंगे. सलमान ने नगर निकाय आयुक्त अजय मेहता से मुलाकात की और […]
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने बृहन्मुंबई नगर नगम के खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर के नाते 50 वर्षीय अभिनेता महानगर को स्वच्छ रखने में बीएमसी की मदद करेंगे.
सलमान ने नगर निकाय आयुक्त अजय मेहता से मुलाकात की और इस सिलसिले में बीएमसी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. सलमान ने ट्वीट किया,’ बीएमसी के आयुक्त और अधिकारियों से मुलाकात की. जल्द ही इस कार्य की जानकारी साझा करुंगा. वे लोग जो भी कर रहे है इसके लिए उनकी सराहना करता हूं.’
वहीं शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने सलमान का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा,’ बीएमसी के साथ मिलकर मुंबई को खुले में शौच से मुक्त कराने में अगुवाई के लिए आपका धन्यवाद.’ सलमान ने भी तुरंत ट्वीट कर उनका धन्वयाद करते हुए कहा,’ आदित्य ठाकरे कृपया आप मुझे शर्मिंदा न करें. आप भी इस पर कार्य कर रहे हैं, आपका ध्न्यवाद.’
बता दें कि सलमान इनदिनों टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे कबीर खान की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की भी शूटिंग कर रहे हैं.