18 साल बाद फिर आमिर ने किया ये काम, वीडियो देख हो जायेंगे हैरान
अभिनेता आमिर खान फैंस का दिल जीतना अच्छी तरह जानते हैं. अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के एक गाने को लेकर आमिर फिर एकबार चर्चा में हैं. ‘धाकड़ है…’ के नये वर्जन में आमिर रॉकिंग अवतार में नजर आ रहे हैं. लगभग 18 सालों बाद उन्होंने फिर गायकी में हाथ आजमाया है. आमिर ने लगभग 18 […]
अभिनेता आमिर खान फैंस का दिल जीतना अच्छी तरह जानते हैं. अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के एक गाने को लेकर आमिर फिर एकबार चर्चा में हैं. ‘धाकड़ है…’ के नये वर्जन में आमिर रॉकिंग अवतार में नजर आ रहे हैं. लगभग 18 सालों बाद उन्होंने फिर गायकी में हाथ आजमाया है.
आमिर ने लगभग 18 साल पहले फिल्म ‘गुलाम’ में ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाया था. ‘दंगल’ के इस गाने में आमिर महिला पहलवान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये गाना फिल्म का हिस्सा नहीं होगा. फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है और फिल्म का निर्दशन नीतेश तिवारी कर रहे हैं. गाने में आमिर का रैपर अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है.
फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें आमिर ने हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया है. फिल्म में उनकी बेटियों का किरदार सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख निभा रही हैं. आमिर की पत्नी का किरदार साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.