असम टूरिज्‍म की ब्रांड एंबेसडर बनीं प्रियंका चोपड़ा

गुवाहाटी: क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा पेशकश अस्वीकार किये जाने के बाद असम सरकार ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दो सालों के लिए राज्य के पर्यटन की ब्रांड एबेंसडर होंगी. उन्होंने बताया सरकार पहले ही मुफ्त में प्रियंका से दो साल के लिए करार कर चुकी है. असम के पर्यटन मंत्री हिमंत विश्व शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 10:07 AM

गुवाहाटी: क्रिक्रेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा पेशकश अस्वीकार किये जाने के बाद असम सरकार ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दो सालों के लिए राज्य के पर्यटन की ब्रांड एबेंसडर होंगी. उन्होंने बताया सरकार पहले ही मुफ्त में प्रियंका से दो साल के लिए करार कर चुकी है.

असम के पर्यटन मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सम्मेलन में कहा, ‘हमने सचिन तेंदुलकर से संपर्क किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उसके बाद हम चार-पांच हस्तियों के पास गए. अंतत: हमने प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए तय किया.’ हालांकि शर्मा ने राज्य के प्रस्ताव को भारत रत्न तेंदुलकर द्वारा अस्वीकार किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया.

उन्होंने कहा, ‘इस समझौते में कोई लागत नहीं है. हमें बस शूटिंग और प्रिंट विज्ञापन के लिए ही भुगतान करना होगा क्योंकि वह अन्य काम से छुट्टी लेकर ऐसा करेंगी.’

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य के वास्ते पहली उपस्थिति के लिए वह इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर्स कांक्लेव में हिस्सा लेने के लिए 24 दिसंबर को गुवाहाटी आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version