15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटौदी परिवार में फिर गूंजी किलकारी, तीसरी बार पिता बने सैफ, पहली पत्नी अमृता सिंह से हैं दो बच्चे

मुंबई : करीना कपूर के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आयी है. करीना ने बेटे को जन्म दिया है. सैफ अली खान और करीना बच्चे को लेकर खासे उत्साहित हैं हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पटौदी परिवार में किसी बच्चे की किलकारी गूंजी हो. इससे पहले भी सैफ के दो बच्चे हैं ‘जी […]

मुंबई : करीना कपूर के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आयी है. करीना ने बेटे को जन्म दिया है. सैफ अली खान और करीना बच्चे को लेकर खासे उत्साहित हैं हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पटौदी परिवार में किसी बच्चे की किलकारी गूंजी हो. इससे पहले भी सैफ के दो बच्चे हैं ‘जी हां’ साल 1991 में सैफ अली खान ने अपने से 13 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ शादी की थी जिसके बाद इस दंपत्ती के दो बच्चे हैं लेकिन 2004 मेंसैफने अमृता से तलाक ले लिया.

इस तलाक के बाद सैफ को करीना से प्यार हुआ और कई सालों तक शाहिद कपूर के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में रही करीना ने 2012 में सैफ को अपना जीवन साथी बना लिया. टशन के बाद करीना और सैफ के बीच प्यार परवान चढा. यह शादी साल 2012 की सबसे चर्चित शादियों में से एक शादी थी. इस शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े नामों ने शिकरत करके दोनों को आशीर्वाद दिया था. संगीत की रस्म में अमृता अरोड़ा मलाइका अरोड़ा और तुषार कपूर ने डांस नंबर पेश किया था.

इस शादी को कुछ संगठन ने लव जिहाद की संज्ञा दी थी जिसका जवाब करीना ने देते हुए कहा था कि मैं लव में यकीन करती हूं लव जिहाद पर नहीं. तब करीना ने कहा था कि मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप परिभाषित नहीं कर सकते. इसमें एक जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं जो शब्दों से बयान नहीं किए जा सकते हैं. प्यार ऐसी चीज होती है जो महजब की दीवार में बंधकर नहीं रह सकती.

सैफ और करीना ने धर्मिक तौर तरीकों के साथ अपनी शादी रजिस्टर भी की थी. सारा पेपर वर्क सैफ के घर पर ही हुआ. पटौदी परिवार में अगर महिला मुसलमान नहीं है तो उसे शादी से पहले इस्लाम स्वीकार करना जरुरी होता है. ऐसा ही सैफ की मां शर्मिला ने भी शादी से पहले किया था लेकिन करीना ने शादी से पहले अपना धर्म नहीं बदला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें