16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना के लिए कैसा रहा वर्ष ”2016”

मुंबई: कंगना रनौत का कहना है कि वर्ष 2016 कई उतार-चढावों वाला परीक्षाओं भरा साल रहा और उन्हें खुशी है कि यह अब खत्म होने को है. इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं होने के बावजूद भी वे अपनी निजी जिंदगी में रितिक रोशन के साथ हुए विवाद के कारण चर्चाओं में रहीं. ‘क्वीन’ अभिनेत्री […]

मुंबई: कंगना रनौत का कहना है कि वर्ष 2016 कई उतार-चढावों वाला परीक्षाओं भरा साल रहा और उन्हें खुशी है कि यह अब खत्म होने को है. इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं होने के बावजूद भी वे अपनी निजी जिंदगी में रितिक रोशन के साथ हुए विवाद के कारण चर्चाओं में रहीं.

‘क्वीन’ अभिनेत्री द्वारा संकेत में रितिक को अपना ‘सिली एक्स’ बताने के बाद से ही दोनों कलाकारों के बीच विवाद जारी है. मामले के कानूनी रूप लेने के बाद रितिक के साथ उनका यह विवाद और बढ़ गया था. दोनों स्टार्स एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाते नजर आये थे.

कंगना ने कल रात पत्रकारों से कहा, ‘यह साल मेरे लिए काफी उतार-चढाव भरा था. कई स्तरों पर यह काफी अभिभूत करने वाला रहा, कई मामलों में काफी परीक्षाओं भरा. लेकिन विश्वास करिये मैं अब काफी खुश हूं कि यह खत्म हो रहा है.’ अभिनेत्री ने कहा कि उनकी निजी जिंदगी से जुडे विवादों को छोड दें तो उन्हें उनकी आने वाली फिल्म ‘रंगून’ में काफी पेचीदा किरदार निभाने का मौका मिला.

उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा वर्ष है, मैं जिसके खत्म होने का इंतजार कर रही हूं, जैसा कि मैंने कहा कि निजी और पेशेवर दोनों स्तर पर यह काफी परीक्षाओं भरा रहा. मुझे उन परेशानियों का डट कर सामना करना था जिनमें में घिरी थी. जूलिया (फिल्म रंगून में उनका किरदार) मेरी जिंदगी का सबसे कठिन किरदार था. यह सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार थ. यह कई स्तरों पर काफी परीक्षाओं भरा था. मैं खुश हूं कि हम वर्ष 2017 की ओर बढ रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें