आज के कलाकारों पर होता है अधिक दबाव

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि आज के दौर में नवोदित कलाकारों को खुद को साबित करने के लिए अधिक दबाव का सामना करना पड़ता है.जूही का मानना है कि वर्तमान पीढ़ी के कलाकारों पर अपना अस्तित्व और पहचान कायम करने और उसे बनाए रखने का काफी दबाव होता है. जूही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 11:38 AM

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि आज के दौर में नवोदित कलाकारों को खुद को साबित करने के लिए अधिक दबाव का सामना करना पड़ता है.जूही का मानना है कि वर्तमान पीढ़ी के कलाकारों पर अपना अस्तित्व और पहचान कायम करने और उसे बनाए रखने का काफी दबाव होता है.

जूही ने कहा कि मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं कि मेरा दौर कुछ और था. मुझे लगता है कि इस समय कलाकारों पर बहुत दबाव होता है. पहले का जमाना कुछ और था, यदि आप एक बार अपनी पहचान कायम करने में कामयाब हो जाते थे, तो आपके पास आगे बढ़ने का अवसर होता था.

उन्होंने आगे कहा, "आजकल जीरो फिगर, पब्लिक-रिलेशन और मार्केटिंग जैसी बातों का हल्ला है. मैं उम्मीद करती हूं कि आज की पीढ़ी अपने समय का लुत्फ उठा रही होगी." हालांकि 46 वर्षीया जूही इस दौर के फिल्मी तौर तरीकों से खुश नहीं नजर आतीं.

मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद फिल्मों की ओर रुख किया था. उनकी पहली फिल्म 1986 में आई ‘सल्तनत’ थी. वह अब अपनी आगामी फिल्‍म ‘गुलाब गैंग’ में माधुरी के साथ दिखाई देंगी. फिल्‍म 7 मार्च को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version