मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोनी को पेटा के पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें बेघर कुत्तों और बिल्लियों को बचाने को बढावा देने में उनके समर्पण और खाल के लिए उनका उत्पीडन और हत्या किए जाने को लेकर पशुओं के प्रति उनकी संवदेना के लिए दिया जाएगा. इस साल के शुरु में, 35 वर्षीय अभिनेत्री संगठन के एक विज्ञापन में दिखी थी जिसने लोगों को ‘फरिश्ता बनने’ के लिए और एक बेघर कुत्ते को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया था.
Advertisement
सनी लियोनी को मिलेगा ‘पेटा पर्सन ऑफ द ईयर”
मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोनी को पेटा के पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें बेघर कुत्तों और बिल्लियों को बचाने को बढावा देने में उनके समर्पण और खाल के लिए उनका उत्पीडन और हत्या किए जाने को लेकर पशुओं के प्रति उनकी संवदेना के लिए दिया जाएगा. इस साल […]
पेटा के सचिन बंगेरा ने कहा कि सनी लियोनी की दयालुता यह साबित करती है कि वह जितनी बाहर से खूबसूरत हैं, उतनी ही अंदर से हैं. पेटा हर जगह लोगों से उनकी दयालुता के उदाहरण का अनुसरण करने की अपील कर रहा है. साथ ही लोगों से स्वस्थ, पौध आधारित खाना खाने के उदाहरण का भी अनुसरण करने को कह रहा है, जो हर बार जब हम खाना खाने बैठते हैं, तो यह पशुओं को बचाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement