”दंगल” देखने के बाद बोले सलमान,” I HATE U AAMIR…”
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और सलमान की गहरी दोस्ती से हरकोई वाकिफ है. लेकिन हाल ही में सलमान ने आमिर को कह दिया कि वो उनसे नफरत करते हैं. इससे पहले कि आप कुछ और सोचें हम आपको बताते हैं कि आखिर माजरा पूरा माजरा क्या है. दरअसल सलमान ने ट्वीट कर बताया कि […]
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और सलमान की गहरी दोस्ती से हरकोई वाकिफ है. लेकिन हाल ही में सलमान ने आमिर को कह दिया कि वो उनसे नफरत करते हैं. इससे पहले कि आप कुछ और सोचें हम आपको बताते हैं कि आखिर माजरा पूरा माजरा क्या है.
दरअसल सलमान ने ट्वीट कर बताया कि उनके परिवार ने ‘दंगल’ देखी और कहा कि उन्हें यह फिल्म ‘सुल्तान’ से ज्यादा पसंद आई. ऐसे में सलमान ने आगे लिखा कि वो आमिर से पर्सनली प्यार करते हैं लेकिन प्रोफेशनली नफरत करते हैं. बता दें कि ‘दंगल’ 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.
My Family saw #Dangal today evening and thought it was a much better film than #Sultan. Love u personally Aamir but hate u professionally ! pic.twitter.com/sJlDG7u95c
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 22, 2016
आमिर ने अपने दोस्तों और बॉलीवुड सेलीब्रिटीज के लिए 20 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. जिसके बाद कई सेलीब्रिटीज ने उनकी जमकर तारीफ की है. बता दें कि आमिर इस फिल्म में हरियाणा के रेसली महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में थी और ट्रेलर ने भी जमकर धमाल मचाया था.