सलमान के ”नफरत” वाले ट्वीट पर ये रहा आमिर का जवाब…

मुंबई: सलमान खान ने फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की अदाकारी की तारीफ करते हुए कहा कि वह निजी जिंदगी में उनसे प्यार करते हैं लेकिन प्रोफेशनली वो उनसे नफरत करते हैं. अब आमिर ने सलमान के इस ‘नफरत’ वाले ट्वीट का उन्‍हीं के अंदाज में शानदार जवाब दिया है. सलमान ने ट्वीट किया था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 2:20 PM

मुंबई: सलमान खान ने फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की अदाकारी की तारीफ करते हुए कहा कि वह निजी जिंदगी में उनसे प्यार करते हैं लेकिन प्रोफेशनली वो उनसे नफरत करते हैं. अब आमिर ने सलमान के इस ‘नफरत’ वाले ट्वीट का उन्‍हीं के अंदाज में शानदार जवाब दिया है.

सलमान ने ट्वीट किया था, ‘मेरे परिवार ने आज ‘दंगल’ देखी और उन्हें यह ‘सुल्तान’ से कई ज्यादा बेहतर लगी. निजी तौर पर तुम से प्यार है पर पेशेवर जिंदगी में नफरत.’ इस पर आमिर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया,’ सल्लू तुम्हारी नफरत में भी मुझे प्यार का एहसास होता है. मुझे तुमसे उसी तरह प्यार है जैसे नफरत.’

सलमान की ‘सुल्तान’ जहां हरियाणा के एक पहलवान की काल्पनिक कहानी थी वहीं आमिर की ‘दंगल’ पहलवान महावीर सिंह फोगट के वास्तविक जीवन पर आधारित है. फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर सिंह की भूमिका निभाई है जो अपनी बेटी गीता और बबीता को एक पेशेवर पहलवान बनने का प्रशीक्षण देते हैं.

‘दंगल’ में साक्षी तंवर, फातिमा, सना शेख और जायरा वसीम भी हैं. 20 दिसंबर को आमिर ने अपने दोस्‍तों और सेलीब्रिटीज के लिए फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी थी. जिसके बाद कई सेलीब्रिटीज ने आमिर के अभिनय की खूब तारीफ की है.

Next Article

Exit mobile version