18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Forbes List 2016: सलमान ने शाहरुख को पछाड़ा, विराट कोहली सबसे लोकप्रिय…

मुंबई: हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाउ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरख खान को पीछे छोडकर पहले नंबर की जगह ले ली है. उनकी सालाना अनुमानित आय करीब 270.33 करोड़ रुपये है. सूची में अन्य बडे नामों में विराट कोहली, अभिनेता अक्षय […]

मुंबई: हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाउ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरख खान को पीछे छोडकर पहले नंबर की जगह ले ली है. उनकी सालाना अनुमानित आय करीब 270.33 करोड़ रुपये है.

सूची में अन्य बडे नामों में विराट कोहली, अभिनेता अक्षय कुमार और एम एस धौनी शामिल हैं. हालांकि शोहरत के मामले में 50 साल के सलमान खान दूसरे नंबर पर रह गये और इस मामले में क्रिकेटर कोहली अव्वल रहे.

फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी पांचवी सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटियों की सूची में वरीयता का आकलन दो मानदंडों पर किया गया है. इनमें अक्तूबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच मनोरंजन आधारित आय और प्रसिद्धि का आकलन किया गया.

पत्रिका ने सलमान के पहले नंबर पर काबिज होने के लिए 2015 में उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और 2016 में ‘सुल्तान’ की बडी सफलता को वजह बताया. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार सलमान की अनुमानित कुल आय शीर्ष 100 सेलिब्रिटियों की कुल दौलत का 9.84 प्रतिशत है.

इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे शाहरख ने 221.75 करोड रुपये की कमाई की है और प्रसिद्धि के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है. सालाना 203.03 करोड रुपये की आय और शोहरत के मामले में 11वें पायदान पर रहने के साथ अक्षय कुमार सूची में चौथे स्थान पर आ गये हैं.

इसमें अक्षय की फिल्में ‘एयरलिफ्ट’, ‘रुस्तम’ और ‘हाउसफुल 3′ की सफलता का योगदान है और विज्ञापनों से अर्जित कमाई भी शामिल है.

महेंद्र सिंह धौनी की अनुमानित कमाई 122.48 करोडरुपये है और प्रसिद्धि के मामले में उनका चौथा स्थान है. दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धौनी इस साल अपने जीवन पर आई फिल्म की सफलता से अधिक मशहूर हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें