मुंबई : ‘कुर्बानी’ फिल्म के ‘लैला ओ लैला’ गाने पर नृत्य करने वाली अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान इस बात को लेकर खुश हैं कि सुपरस्टार शाहरख खान की आगामी फिल ‘रईस’ के लिए सन्नी लियोनी ने इस गाने को पेश किया है. ‘रईस’ के निर्माताओं ने इस बार सन्नी लियोनी और शाहरुख के साथ इस गाने को पेश किया है.
यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हालांकि 65 वर्षीय अभिनेत्री इस वक्त देश से बाहर हैं लेकिन वह इस बहुत खुश हैं क्योंकि उनको लगता है कि ‘रईस’ के निर्माताओं ने इस गाने को शानदार तरीके से पेश किया है. जीनत ने कहा, ‘‘मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे ‘दम मारो दम’ और ‘लैला ओ लैला’ गानों का रिमिक्स किया गया. पूरी नई पीढी को इसको सुनने का मौका मिलता है.’ ‘रईस’ अगले साल के 25 जनवरी को रिलीज होगी.