एक बार फिर से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने दोहराया है कि उनके और अभिनेता रणवीर सिंह के बीच में सिवाय दोस्ती के और कुछ नहीं है. फिल्म ‘रामलीला’ में उनके और रणवीर सिंह की केमेस्ट्री को लेकर जो लोग बातें कर रहे हैं, उसके पीछे कारण भंसाली की लिखी कहानी थी, जो कि दोनों ने परदे पर कलाकार होने के नाते चिरतार्थ की.
जिसका बहुत बड़ा फायदा फिल्म को हुआ और वो हिट हो गयी. लेकिन दीपिका ने कहा कि पता नहीं लोग मेरे और रणवीर को लेकर बातें क्यों कर रहे हैं. मेरी पिछले साल चार फिल्में हिट हुईं, चारों में मेरे कोस्टार अलग-अलग थे, लेकिन जितनी बातें रणवीर सिंह को लेकर हुई, उतनी किसी और के बारे में नहीं हुई. मेरी केमेस्ट्री तो रणबीर कपूर के साथ भी अच्छी थी और शाहरूख खान के साथ भी.
दीपिका की इस बात पर सभी के कान खड़े हो गये. सभी को पता है कि दीपिका और शाहरूख खान को लेकर कोई बातें नहीं कर सकता है, लेकिन दीपिका के मुंह से रणबीर कपूर का नाम निकलना अपने आप में एक चौंकाने वाली बात है. अहाना की शादी में रणवीर ने दीपिका को चूमा. दीपिका ने जो आगे कहा वो और भी चौंकाने वाला था.
दीपिका ने अपनी आने वाली फिल्मों में सबसे पहले नाम इम्तियाज अली की बेनाम फिल्म का लिया जिसमें उनके कोस्टार रणबीर कपूर ही हैं. दीपिका ने कहा कि अली की फिल्म का मुझेबेसब्री से इंतजार है. वो हमेशा कुछ हटकर करते हैं इसलिए मुझेभी इस फिल्म के शूट का बेसब्री से इंतजार है. ना तो दीपिका ने फराह खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का नाम लिया और ना ही किसी और फिल्ममेकर का. अली की फिल्म का नाम लेकर उन्होंने शायद रणबीर कपूर की ओर इशारा किया है, तो क्या यह समझा जाये कि मैडम के मन में आज भी कहीं ना कहीं रणबीर कपूर के लौटने का इंतजार है.
मालूम हो कि दीपिका-रणबीर कपूर लंबे समय से रिलेशनशिप में रहे हैं. हालांकि दोनों के ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच में काफी कड़वाहट देखी गयी जो कि फिल्म यह जवानी है दीवानी के सेट पर खत्म हो गयी. हो सकता है कि रणबीर-कैटरीना के अलगाव की गॉसिप सुनकर दीपिका के मन में रणबीर कपूर के लिए सोया प्यार जाग गया हो और वह रणवीर सिंह का नहीं रणबीर कपूर का इंतजार कर रही हैं. फिलहाल तो यह सब तो अभी गॉसिप ही है देखते हैं कि आगे क्या होता है?