क्या दंगल देखकर युवक ने मौत को लगा लिया गले ?

भोपाल : आमिर खान की फिल्म दंगल देखकर घर लौटे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक युवक ने मौत को गले लगा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने जहर पीकर खुदकुशी की हालांकि खुदकुशी करने की वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 2:20 PM

भोपाल : आमिर खान की फिल्म दंगल देखकर घर लौटे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक युवक ने मौत को गले लगा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने जहर पीकर खुदकुशी की हालांकि खुदकुशी करने की वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.

मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू दी है. खबर है कि खजूरी सड़क इलाके के खार खैरी में रहने वाला 25 साल का युवक विनोद ठाकुर बीते शुक्रवार को दंगल फिल्म देखने गया था. उसके साथ अन्य दोस्त भी थे. युवक तीन से छह बजे का शो देखकर घर लौटा था.

परिजनों ने इस संबंध में जानकारी दी कि रात को नौ बजे उसने अचानक जहर पी लिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में युवक को बैरागढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया.

परिजनों ने युवक को सरकारी अस्पताल ले जाने के बजाए होशंगाबाद रोड स्थित नोबल अस्पताल ले जाना बेहत्तर समझा लेकिन वहां इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया.

अस्पताल से प्राप्त जानकारी के आधार पर भोपाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण युवक के आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. परिजनों के बयान से भी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version