नहीं बदलेगा एक्शन जैक्सन का नाम

पहले आर राजकुमार और अब एक्शन जैक्सन के नाम को लेकर विवाद में फंसे निर्देशक और अभिनेता प्रभुदेवा ने कहा है कि वो अपनी आने वाली फिल्म एक्शन जैक्सन का नाम नहीं बदलेंगे. इससे पहले भी उन्होंने रैंबो राजकुमार का नाम बदलकर आर राजकुमार किया था. हॉलीवुड में वार्नर बदर्स के बैनर तले 1988 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 12:55 PM

पहले आर राजकुमार और अब एक्शन जैक्सन के नाम को लेकर विवाद में फंसे निर्देशक और अभिनेता प्रभुदेवा ने कहा है कि वो अपनी आने वाली फिल्म एक्शन जैक्सन का नाम नहीं बदलेंगे. इससे पहले भी उन्होंने रैंबो राजकुमार का नाम बदलकर आर राजकुमार किया था.

हॉलीवुड में वार्नर बदर्स के बैनर तले 1988 में ‘एक्शन जैक्शन’ नाम की एक फिल्म बनी थी. फिल्म के निर्माताओं ने ‘एक्शन जैक्शन’ बना रहे निर्माता गोवर्धन तनवानी से फिल्म का टाइटिल बदलने को कहा है. बताया जाता है कि इस टाइटिल पर वार्नर ब्रदर्स का कॉपीराइट है.

प्रभुदेवा ने कहा कि हमने फिल्म का नाम ‘एक्शन जैक्शन’ इसलिए रखा है कि फिल्म के हीरो अजय देवगन एजे के नाम से जाने जाते हैं. हमने सोचा कि एजे की जगह ‘एक्शन जैक्शन’ रखना अधिक अच्छा होगा क्योंकि इस फिल्म में अजय मारधाड़ और डांस दोनों कर रहे हैं. मुझे इसके पहले अपनी फिल्म रैम्बो राजकुमार का नाम आर राजकुमार करना पड़ा था, लेकिन मैं हर बार ऐसा नहीं कर सकता. मैंने कभी हॉलीवुड की फिल्म ‘एक्शन जैक्शन’ बारे में नही सुना.

Next Article

Exit mobile version