एप डाउनलोड करें और पहुंच जायें दबंग सलमान के पास
मुंबई : अपने वादे के मुताबिक सलमान खान ने वो एप लॉन्च कर दिया है. जिसकी मदद से आप सलमान के और करीब हो सकते हैं. उन्हें करीब से जान सकते हैं. इस मोबाइल एप का नाम ही बींग इन टच रखा गया है. यह एप सलमान खान की जिंदगी के हर दौर की जानकारी […]
मुंबई : अपने वादे के मुताबिक सलमान खान ने वो एप लॉन्च कर दिया है. जिसकी मदद से आप सलमान के और करीब हो सकते हैं. उन्हें करीब से जान सकते हैं.
इस मोबाइल एप का नाम ही बींग इन टच रखा गया है. यह एप सलमान खान की जिंदगी के हर दौर की जानकारी देने का वादा कर रहा है. फिर चाहे वह एक्टर सलमान से जुड़े कोई बात हो या आर्टिस्ट सलमान से जुड़ी कोई बात. इस ऐप के जरिये सलमान के फैन्स उनसे कनेक्टेड महसूस करेंगे.
सलमान खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बीइंग इन टच’ एप अब गूगल प्ले स्टोर पर. डाउनलोड कीजिए.” अपने फैन्स से मजाक करते हुए सलमान खान ने लिखा, “स्वागत मत करो आप हमारा.. हम आपका स्वागत करते हैं.