‘‘ट्रिपल एक्स”” सबसे पहले भारत में रिलीज होगी : दीपिका
मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने घोषणा की है कि उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘‘ ट्रिपल एक्स: दि रिटर्न आफ जैंडर केज’ किसी अन्य देश में रिलीज होने से पहले 14 जनवरी को भारत में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिये दीपिका हॉलीवुड में दस्तक दे रही हैं. यह ‘ट्रिपल एक्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है. […]
मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने घोषणा की है कि उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘‘ ट्रिपल एक्स: दि रिटर्न आफ जैंडर केज’ किसी अन्य देश में रिलीज होने से पहले 14 जनवरी को भारत में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिये दीपिका हॉलीवुड में दस्तक दे रही हैं.
यह ‘ट्रिपल एक्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है. पहली फिल्म 2002 में ‘ट्रिपल एक्स’ नाम से बनाई गई थी, जबकि दूसरी फिल्म 2005 में ‘ट्रिपल एक्स: स्टेट आफ दि यूनियन’ नाम से बनाई गई थी. दीपिका ने ट्वीट किया, ‘‘ यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि ‘‘ट्रिपल एक्स: दि रिटर्न आफ जेंडर केज’ किसी भी अन्य देश में रिलीज होने से पहले 14 जनवरी को सबसे पहले भारत में रिलीज होगी. ‘