…तो ये थी प्रियंका चोपड़ा की एकमात्र चिंता
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि जब उन्होंने पश्चिमी देशों में अभिनय के अवसर तलाशने शुरू किये तो उनकी एकमात्र चिंता थी कि वह हॉलीवुड में अपने लिए नाम बना पाएंगी या नहीं. प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत में हैं और न्यू ईयर प्लान कर रही हैं. प्रियंका को अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ […]
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि जब उन्होंने पश्चिमी देशों में अभिनय के अवसर तलाशने शुरू किये तो उनकी एकमात्र चिंता थी कि वह हॉलीवुड में अपने लिए नाम बना पाएंगी या नहीं. प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत में हैं और न्यू ईयर प्लान कर रही हैं.
प्रियंका को अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ की भूमिका के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली. उसके बाद से वह अमेरिका में विभिन्न लोकप्रिय टॉक शो में दिखाई दे चुकी हैं, दो पत्रिकाओं के आवरण पर जगह पा चुकी हैं, पुरस्कार समारोहों में रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं और निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा दिये गये व्हाइट हाउस करेसपोंडेंट्स रात्रिभोज में भी उपस्थित थीं.
उन्होंने कहा, ‘एक भारतीय अभिनेत्री के तौर पर अमेरिका में मेरी चिंता थी कि क्या वैश्विक मनोरंजन उद्योग भारतीय अदाकार को शीर्ष भूमिका में देखने के लिए तैयार होगा या नहीं. क्योंकि हमने पहले ऐसा नहीं देखा था, भले ही टीवी हो या सिनेमा. मुझे फिक्र थी क्योंकि किसी भारतीय अभिनेत्री के साथ पहले ऐसा नहीं हुआ था.’
प्रियंका के मुताबिक, ‘लेकिन मुझे अद्भुत सत्कार मिला. मुझे बहुत प्यार मिला.’ साल 2000 में विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद फिल्म जगत में आने वाली प्रियंका ने ‘ऐतराज’, ‘फैशन’, ‘बर्फी’, ‘मैरीकॉम’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों से अलग पहचान बनाई है.
अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के साथ हॉलीवुड में पदार्पण करने वाली प्रियंका अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म ‘बेवाच’ का भी हिस्सा हैं. फिल्म में हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन भी हैं.