पिता के जन्‍मदिन पर भावुक हुईं ट्विंकल खन्‍ना, तस्‍वीर संग पोस्‍ट किया ये मैसेज…

मुंबई: अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने गुरुवार को अपने पिता राजेश खन्ना के 74वें जन्मदिन पर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी. 41 वर्षीया ट्विंकल ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ अपनी एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की है. ट्विंकल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘मैं एक चमकते चम्मच के पीछे अपने प्रतिबिंब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 3:59 PM

मुंबई: अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने गुरुवार को अपने पिता राजेश खन्ना के 74वें जन्मदिन पर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी. 41 वर्षीया ट्विंकल ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ अपनी एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की है.

ट्विंकल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘मैं एक चमकते चम्मच के पीछे अपने प्रतिबिंब में आपको देखती हूं, मेरी बहन की भाव-भंगिमाओं में, मेरे बेटे की भौहों के मेहराब में, मैं अब भी आपको देखती हूं.’

राजेश खन्ना का कैंसर से जूझने के बाद 2012 में निधन हो गया था. उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने 1969 से 1971 तक लगातार 15 सोलो हिट फिल्में दी थीं, जो रिकॉर्ड अब भी नहीं टूटा है.

Next Article

Exit mobile version