profilePicture

सोनाक्षी बनीं राधा

बालीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म "तेवर" में राधा बनकर डांस करने जा रही है. वर्ष 2012 में रिलीज फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में आलिया भट्ट पर राधा-राधा गाना फिल्माया गया था और अब सोनाक्षी सिन्हा "तेवर" में "राधा नाचेगी" नामक आइटम नंबर फिल्माया गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 8:00 AM
an image

बालीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म "तेवर" में राधा बनकर डांस करने जा रही है. वर्ष 2012 में रिलीज फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में आलिया भट्ट पर राधा-राधा गाना फिल्माया गया था और अब सोनाक्षी सिन्हा "तेवर" में "राधा नाचेगी" नामक आइटम नंबर फिल्माया गया है.

सोनाक्षी की तुलना सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ करनी शुरू कर दी है. इस गाने को रेमो डी’सूजा ने कोरियोग्राफ किया है और इसे इंदौर के माहेश्वर में शूट किया गया है. यहां झील के पास एक शानदार सेट तैयार किया गया था. इसके लुक को देखकर कह सकते हैं कि एक और डांस नंबर के लिए कमर कस लीजिए.

एक्शन-ड्रामा ‘तेवर’ में अर्जुन कपूर उनके हीरो हैं और यह तेलुगु फिल्म ‘ओक्कडु’ का रीमेक है. फिल्म में मनोज वाजपेयी विलेन के किरदार में हैं. फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म को बोनी कपूर और संजय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version