तुर्की हमले में प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, बॉलीवुड ने जताया शोक

नये साल के जश्‍न के दौरान तुर्की के इस्‍तांबुल में एक नाइटक्‍लब में हुए आतंकवादी हमले में 39 लोग मारे गये जिसमें दो भारतीय नागरिक हैं. हमले में कम से कम 70 लोग जख्‍मी हुए. मारे गये दो भारतीयों में से एक जानेमाने फिल्‍म प्रोड्यूसर अबीस रिजवी हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 9:44 AM

नये साल के जश्‍न के दौरान तुर्की के इस्‍तांबुल में एक नाइटक्‍लब में हुए आतंकवादी हमले में 39 लोग मारे गये जिसमें दो भारतीय नागरिक हैं. हमले में कम से कम 70 लोग जख्‍मी हुए. मारे गये दो भारतीयों में से एक जानेमाने फिल्‍म प्रोड्यूसर अबीस रिजवी हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर हमले में मारे गये दोनों भारतीयों की जानकारी साझा की. उन्‍होंने लिखा,’ इस्तांबुल हमले में दो भारतीय नागरिक भी मारे गए.’ उन्‍होंने आगे लिखा,’ पूर्व राज्यसभा सांसद के बेटे अबीस रिजवी और गुजरात की खुशी शाह इस हमले में मारे गए.’

इस खबर के पता लगने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्‍ट़ी ने अबीस रिजवी के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं. फेमस निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपने दोस्‍त को खो देने पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया और एक तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट की है. वहीं अभिनेता रजा मुराद ने भी शोक जताते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है.

भंडारकर, रजा मुराद के अलावा पूनम ढिल्‍लो, पूजा भट्ट, जावेद जाफरी सहित तमाम बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने भी अपनी गहरी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं.

बता दें कि अबीस रिजवी ‘सुंदरबन’ के जंगलों पर बनी अपनी फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ को लेकर चर्चा में आए थे. खबरों के अनुसार वे तीन दिन पहले अपने दोस्‍तों के साथ नया साल मनाने इस्‍तांबुल रवाना हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद अबीस रिजवी का पार्थिव शरीर लाने के लिए उनके पता इस्‍तांबुल गये हैं.

Next Article

Exit mobile version