तुर्की हमले में प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत, बॉलीवुड ने जताया शोक
नये साल के जश्न के दौरान तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में हुए आतंकवादी हमले में 39 लोग मारे गये जिसमें दो भारतीय नागरिक हैं. हमले में कम से कम 70 लोग जख्मी हुए. मारे गये दो भारतीयों में से एक जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर अबीस रिजवी हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर […]
नये साल के जश्न के दौरान तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में हुए आतंकवादी हमले में 39 लोग मारे गये जिसमें दो भारतीय नागरिक हैं. हमले में कम से कम 70 लोग जख्मी हुए. मारे गये दो भारतीयों में से एक जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर अबीस रिजवी हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर हमले में मारे गये दोनों भारतीयों की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा,’ इस्तांबुल हमले में दो भारतीय नागरिक भी मारे गए.’ उन्होंने आगे लिखा,’ पूर्व राज्यसभा सांसद के बेटे अबीस रिजवी और गुजरात की खुशी शाह इस हमले में मारे गए.’
I have a bad news from Turkey. We have lost two Indian nationals in the Istanbul attack. Indian Ambassador is on way to Istanbul. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 1, 2017
The victims are Mr.Abis Rizvi son of former Rajya Sabha MP and Ms.Khushi Shah from Gujarat. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 1, 2017
इस खबर के पता लगने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट़ी ने अबीस रिजवी के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. फेमस निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपने दोस्त को खो देने पर गहरा दुख व्यक्त किया और एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. वहीं अभिनेता रजा मुराद ने भी शोक जताते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है.
Shocked by the news of losing one of my long time & dearest friend, Abis Rizvi, in the shootout in Istanbul. Will miss you my friend. RIP pic.twitter.com/KFhHjx6Xci
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 1, 2017
भंडारकर, रजा मुराद के अलावा पूनम ढिल्लो, पूजा भट्ट, जावेद जाफरी सहित तमाम बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने भी अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
Devastated to hear that our friend #AbisRizvi was shot dead in the Istanbul nightclub attack. My heart goes out to his family. RIP 🙏🙏💔
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 1, 2017
#IstanbulNightclubAttack tragic!So many lives lost.So terrible that 2 young Indians killed too. RIP #abisrizvi a young dynamic achiever .
— Poonam Dhillon 🇮🇳 ੴ (@poonamdhillon) January 1, 2017
Devastated by the death of my friend #AbisRizvi in the dastardly terrorist attack this morning in an #Istanbul nightclub.
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 1, 2017
People who carry out attacks on innocent civilians are the scum of the earth #Istanbul #TerrorAttack.
There should be no mercy on them— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 1, 2017
बता दें कि अबीस रिजवी ‘सुंदरबन’ के जंगलों पर बनी अपनी फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ को लेकर चर्चा में आए थे. खबरों के अनुसार वे तीन दिन पहले अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने इस्तांबुल रवाना हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद अबीस रिजवी का पार्थिव शरीर लाने के लिए उनके पता इस्तांबुल गये हैं.