फरहान के लिए फिट हो रहीं करीना कपूर

अपनी आने वाली फिल्म बांबे समुराई के लिए करीना कपूर काफी उत्साहित हैं. इन दिनों वो बॉलीवुड उन्होंने अपनी डायट को बहुत ही संतुलित कर दिया है. बॉम्बे समुराई में करीना कपूर के सामने होंगे फरहान अख्तर जिनकी पिछले साल ही रिलीज हुई फिल्म भाग मिल्खा भाग में उनकी बॉडी ने लड़कियों को पागल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 1:52 PM

अपनी आने वाली फिल्म बांबे समुराई के लिए करीना कपूर काफी उत्साहित हैं. इन दिनों वो बॉलीवुड उन्होंने अपनी डायट को बहुत ही संतुलित कर दिया है. बॉम्बे समुराई में करीना कपूर के सामने होंगे फरहान अख्तर जिनकी पिछले साल ही रिलीज हुई फिल्म भाग मिल्खा भाग में उनकी बॉडी ने लड़कियों को पागल कर दिया था.

फरहान की इतनी सेक्सी और फिट बॉडी के सामने अगर करीना का फीगर एक इंच भी कमतर लगा तो यह करीना कभी बरदाश्त नहीं करेंगी इसलिए उन्होंने अभी से ही अपनी फीगर को बिल्कुल फिट रखने के लिए वर्कआउट करना शुरु कर दिया है. लेकिन करीना ने यह भी कहा कि वह अब जीरो साइज फीगर बनाने की कोशिश नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा अब साईज जीरो नहीं बनाना लेकिन थोड़ा फिट जरूर होना है.

Next Article

Exit mobile version