17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका ने हॉलीवुड स्‍टार विन डीजल को हिंदी में ट्वीट कर बुलाया भारत

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्‍म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से हॉलीवुड में अपनी नयी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. वहीं दीपिका ने अनोखे अंदाज में ट्वीट कर फिल्‍म के लीड एक्‍टर विन डीजल का स्‍वागत किया है. दीपिका ने ट्वीट किया,’ विन, इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है! […]

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्‍म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से हॉलीवुड में अपनी नयी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. वहीं दीपिका ने अनोखे अंदाज में ट्वीट कर फिल्‍म के लीड एक्‍टर विन डीजल का स्‍वागत किया है.

दीपिका ने ट्वीट किया,’ विन, इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है! जल्द ही मुलाकात होगी, 12 और 13 जनवरी को! हम सबका ढेर सारा प्यार!’ दीपिका इस फिल्‍म को लेकर जितना उत्‍साहित हैं उतना ही घबराई हुईं भी हैं. दीपिका ‘ट्रिपल एक्स’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होनी है.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/816094435645607936

मुंबई से कल रवानगी से पहले अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. यह हॉलीवुड में मेरा पहला कदम है. मैं बहुत नर्वस हूं, लेकिन उत्साहित भी. आज मेरे सफर की शुरुआत है. आशा करती हूं कि हम जल्दी ही भारत भी आएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत गौरवान्वित हूं कि देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है, वह भी इस तरह के फ्रेंचाइजी में.’

फिल्‍म में दीपिका सेरेना अंगर का किरदार निभा रही हैं जो एक एजेंट है. अपने हुस्‍न और एक्‍शन के दम पर वे विलने पर भारी पड़ती हैं. दीपिका ने फिल्‍म करने से पहले यह शर्त रखी थी वो उसी हॉलीवुड फिल्‍म में काम करेंगी जिसका प्रीमियर भारत में सबसे पहले रखा जायेगा. दीपिका की यह शर्त फिल्‍ममेकर्स ने मान ली. फिल्‍म का निर्देशन डीजे कारुसो ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें