16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान के नक्‍शेकदम पर पत्‍नी किरण राव, करेंगी ये काम…

आमिर खान की 19 साल पहले आई फिल्‍म ‘गुलाम’ भले ही कुछ लोगों को याद ना हो लेकिन इस फिल्‍म का गाना ‘आती क्‍या खंडाला’ आज भी लोगों की जुबां पर है. हालिया रिलीज फिल्‍म ‘दंगल’ के ‘धाकड़’ गाने में भी आमिर अपनी गायकी का हुनर दिखा चुके हैं. अब आमिर की पत्‍नी किरण राव […]

आमिर खान की 19 साल पहले आई फिल्‍म ‘गुलाम’ भले ही कुछ लोगों को याद ना हो लेकिन इस फिल्‍म का गाना ‘आती क्‍या खंडाला’ आज भी लोगों की जुबां पर है. हालिया रिलीज फिल्‍म ‘दंगल’ के ‘धाकड़’ गाने में भी आमिर अपनी गायकी का हुनर दिखा चुके हैं.

अब आमिर की पत्‍नी किरण राव भी उनके नक्‍शेकदम पर चल पड़ी हैं. महाराष्‍ट्र में जल संकट को देखते हुए आमिर और किरण ने पानी फाउंडेशन के जरिये एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान में आमिर की एक्‍स वाइफ रीना दत्‍ता भी उनका साथ दे रही हैं.

दरअसल इस अभियान के तहत लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए एक म्‍यूजिक वीडियो बनाया जानेवाला है, जिसके लिए एक गाना रिकॉर्ड होगा. इस गाने को किरण राव गायेंगी. कहा जा रहा है कि यह गाना मराठी भाषा में हैं. वहीं इस म्‍यूजिक वीडियो के लिए पिछले साल की सुपरहिट फिल्‍म ‘सैराट’ की जोड़ी आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु को साइन किया गया है.

इस गाने के लिए अजय-अतुल ने संगीत दिया है और ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले ने ही इस वीडियो को डायरेक्‍ट किया है. आमिर खान ने इस अभियान के तहत एक प्रतियागिता का भी आयोजन किया है जिसके विजेता को सत्‍यमेव जयते का वाटर कप मिलेगा. साथ ही पानी बचाने वाले किसानो को 10 से 50 लाख रुपये तक के ईनाम भी मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें