15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु: लड़कियों के साथ छेड़छाड़ पर बोले आमिर- ऐसी घटनाओं से आती है शर्म

मुंबई : नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में हुई यौन उत्पीडन की घटनाओं पर जहां बयानों को दौर जारी है वहीं मामले को लेकर अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि यौन उत्पीडन की घटनाएं शर्मनाक हैं. उन्होंने ऐसी यौन उत्पीडन की घटनाओं की निंदा करते हुए उसे बेहद शर्मनाक एवं दुखद बताया. कर्नाटक […]

मुंबई : नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में हुई यौन उत्पीडन की घटनाओं पर जहां बयानों को दौर जारी है वहीं मामले को लेकर अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि यौन उत्पीडन की घटनाएं शर्मनाक हैं. उन्होंने ऐसी यौन उत्पीडन की घटनाओं की निंदा करते हुए उसे बेहद शर्मनाक एवं दुखद बताया. कर्नाटक की राजधानी में नववर्ष के आगमन के जश्न ने तब बुरा रुप ले लिया जब 31 दिसंबर की रात को शहर के मुख्य इलाके में भारी भीड में पुलिस की अच्छी खासी मौजूदगी के बीच कई महिलाओं के साथ कथित रुप से यौन उत्पीडन की घटनाएं हुईं जिसे लेकर देश भर में आक्रोश है.

आमिर ने यहां ‘सत्यमेव जयते वाटर कप’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत के मौके पर कहा, ‘‘बेंगलुरु में जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है. हम सब दुखी हैं और जब हमारे देश में ऐसा कुछ होता है तो हमें शमिंर्दगी महसूस होती है. हर राज्य सरकार को इन्हें रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए.’ 51 साल के अभिनेता ने कहा कि समय आ गया है कि कानून व्यवस्था ‘‘मजबूत बनायी जाए और वह तेजी से काम करे’ ताकि एक उदाहरण स्थापित किया जा सके.

उन्होंने कहा, ‘‘आप देखते हैं कि अमेरिका में कोई घटना होती है तब दो-तीन महीने में दोषी व्यक्ति को दंडित कर दिया जाता है और मामले का निपटान हो जाता है. अगर :हमारे यहां भी: ऐसा हुआ, मुझे लगता है कि यह एक बडा बदलाव होगा.’ अभिनेता ने कहा कि दोषी को दंडित किया जाना महत्वपूर्ण है ताकि एक मजबूत संदेश दिया जा सके. इसके अलावा आमिर ने कहा कि महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने की उनकी कोशिश सफल होने पर उन्हें अधिक संतुष्टि मिलेगी. हाल में रिलीज हुई ‘दंगल’ फिल्म के अभिनेता ने कहा, ‘‘जैसे कि मैं अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले घबरा जाता हूं और तनाव में रहता हूं, मैं हमारे पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्यमेव जयते वाटर कप के दूसरे संस्करण को लेकर बेचैन हूं.’

आमिर ने कहा, ‘‘हम 13 जिलों के 30 तालुक तक पहुंच रहे हैं. अगर परियोजना सफल रहती है और हम महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने में योगदान देते हैं तो इससे मुझे मेरी फिल्मों की सफलता से ज्यादा संतुष्टि मिलेगी।’ अभिनेता ने कहा कि पिछली बार प्रतियोगिता में तीन तालुकों के 116 गांवों ने हिस्सा लिया था और अब 13 जिलों के 30 तालुक इसके दायरे में हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आमिर को ‘जल सेवक’ बताया. उन्होंने कहा, ‘‘आमिर हनुमान की तरह हैं. उन्हें उनकी ताकतों की याद दिलानी पडती है. वह इस बात को लेकर उहापोह में थे कि वह परियोजना के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं। वह जब भी कोई जिम्मेदारी लेते हैं, उसे बिल्कुल सही तरह से निभाते हैं.’ आमिर की पत्नी और फिल्म निर्देशक किरण राव ने प्रतियोगिता के लिए मराठी में एक गाना गाया है.

‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले ने इस विशेष संगीत वीडियो को शूट किया है जबकि संगीतकार जोडी अजय-अतुल ने गाने में संगीत दिया है. किरण ने कहा कि उनके पति ने ‘फरमान’ जारी कर उनसे यह गाना गवाया. लेकिन यह अनुभव काफी मजेदार था. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे पति के फरमान के कारण गाना गाना पडा. अजय-अतुल और नागराज के साथ काम करने में मजा आया। मैं स्टूडियो में घबरायी हुई थी लेकिन अजय और अतुल ने मुझे गाने के लिए प्रोत्साहित किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें