इस मामले में प्रियंका ने दीपिका को पछाड़ा, शाहरुख सलमान से आगे

मुंबई: वर्ष 2016 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई. शाहरुख ने वर्ष की ‘मेल सेलेब्रिटी’ सूची में 36 प्रतिशत चर्चाओं में जगह हासिल कर सलमान को पीछे छोड दिया, सलमान को लेकर 18 प्रतिशत चर्चाएं हुईं. सूची में इसके बाद वरुण धवन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 1:49 PM

मुंबई: वर्ष 2016 में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई. शाहरुख ने वर्ष की ‘मेल सेलेब्रिटी’ सूची में 36 प्रतिशत चर्चाओं में जगह हासिल कर सलमान को पीछे छोड दिया, सलमान को लेकर 18 प्रतिशत चर्चाएं हुईं.

सूची में इसके बाद वरुण धवन, अक्षय कुमार एवं अमिताभ बच्चन का क्रम आता है. रितिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने भी इस सूची में जगह बनाई है. यह सूची इन हस्तियों के आधिकारिक ट्विटर खाते के उल्लेख पर आधारित है.

अभिनेत्रियों में 2016 में प्रियंका चोपड़ा 23 प्रतिशत चर्चाओं में जगह हासिल कर शीर्ष पर रहीं. उनके बाद आलिया भट्ट ने सर्वाधिक 18 प्रतिशत चर्चाओं में जगह बनायी. इस सूची में शामिल दूसरी हस्तियों में दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, काजोल, जैकलीन फर्नांडिस, परिणीति चोपडा, सोनम कपूर और सनी लियोनी शामिल हैं.

‘सुलतान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘शिवाय’, ‘उडता पंजाब’ और ‘डियर जिंदगी’ ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहीं फिल्में थीं. ‘सुलतान’ 25 प्रतिशत चर्चाओं का हिस्सा रही जबकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 15 प्रतिशत का. शीर्ष दस फिल्मों में ‘रुस्तम’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘फैन’, ‘बेफ्रिके’ और ‘दंगल’ भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version