18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओम पुरी की आखिरी फिल्‍म होगी ”ट्यूबलाइट, कबीर खान ने की शूटिंग की तस्‍वीर शेयर

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता ओम पुरी हमारे बीच नहीं रहे. शु्क्रवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. ओम पुरी, सलमान खान अभिनीत फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म के निर्देशक कबीर खान ने ए‍क तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. कबीर खान ने उन्‍होंने ओम […]

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता ओम पुरी हमारे बीच नहीं रहे. शु्क्रवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. ओम पुरी, सलमान खान अभिनीत फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म के निर्देशक कबीर खान ने ए‍क तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

कबीर खान ने उन्‍होंने ओम पुरी की एक तस्‍वीर शेयर कर लिखा- खुद़ाहाफिज़ ओम साहब! कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ओम जी कुछ दिनों पहले तक आप हमारे साथ फिल्म के सेट पर हंसा करते थे. हमने फिल्म इंडस्ट्री का एक महान अभिनेता खो दिया है.’

कबीर खान ने अपने एक बयान में कहा,’ वह (ओम पुरी) बहुत प्रतिभावान अभिनेता थे जो कोई भूमिका निभा सकते थे. हम खुश हैं कि वह ‘ट्यूबलाइट’ में हैं. उनका अच्छी, सकारात्मक भूमिका है. यह ‘बजरंगी भाईजान’ की तरह की छोटी भूमिका नहीं होगी.’ कबीर ने इस फिल्म में पुरी की भूमिका के बारे में ब्यौरा नहीं दिया.

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि पुरी के निधन से उनको बहुत दुख पहुंचा है. वह आगे ‘मंटो’ फिल्म में उनके साथ काम करने वाले थे.

ओम पुरी के 5 बड़े विवादित बयान…

नवाज ने कहा, ‘हम ओम साहब के साथ शूटिंग करने वाले थे. वह न्यायाधीश की भूमिका में थे और मैं मंटो की भूमिका निभा रहा हूं…उनके निधन से हमारे उद्योग को बहुत क्षति हुई है.’ दक्षिणी भारतीय कलाकारों की संस्था ‘नंदीगर संगम’ ने भी पुरी के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि भारतीय फिल्म उद्योग ने एक स्तंभ खो दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें