मोरक्को में होगी सलमान-कैटरीना की ”टाइगर जिंदा है” की शूटिंग, तस्वीरें आई सामने…!
अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आनेवाले हैं. खबरों के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर इनदिनों मोरक्कों में फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं. अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म की […]
अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आनेवाले हैं. खबरों के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर इनदिनों मोरक्कों में फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं.
अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग मार्राकेश (मोरक्को) में हो सकती है. वैसे भी मोरक्को बॉलीवुड फिल्मों के शूटिंग के लिए फेवरेट प्लेस रहा है. इससे पहले फिल्म ‘ढिसूम’ और ‘एजेट विनोद’ की शूटिंग भी मोरक्को में हो चुकी है.
Friday Azaan in Marrakesh #Morocco Kick start @TigerZindaHai Location scout. Countdown begins. pic.twitter.com/qRGa9xBr53
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 6, 2017
Freezing early https://t.co/Dt0XpAqY4y tiger and locations in B/W. pic.twitter.com/aFk2gtKtT3
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 7, 2017
‘टाइगर जिंदा है’ वर्ष 2012 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल में हैं, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था. फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. इस बार फिल्म के निर्देशन की बागडोर अली अब्बास जफर ने संभाली है.
जफर, सलमान के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म ‘सुल्तान’ में काम कर चुके हैं. ‘सुल्तान’ वर्ष 2015 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. सलमान और कैटरीना को दोबारा पर्दे पर देखना शानदार होगा.