फरहान अख्तर के चचेरे भाई कबीर कर रहे हैं अमेरिकी लोकप्रिय धारावाहिक का निर्देशन
मुंबई : अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर के चचेरे भाई कबीर, अमेरिका के लोकप्रिय टीवी सीरिज ‘‘क्रेजी एक्स गर्लफ्रेंड’ का निर्देशन करेंगे. फरहान ने टिवट्र पर कबीर को निर्देशन की शुरुआत करने के लिए बधाई दी है. फरहान ने लिखा है, ‘‘कबीर अख्तर…निर्देशन की शुरआत के लिए बधाई, आगे बढो… ” कबीर इस म्यूजिकल सीरिज के संपादक […]
मुंबई : अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर के चचेरे भाई कबीर, अमेरिका के लोकप्रिय टीवी सीरिज ‘‘क्रेजी एक्स गर्लफ्रेंड’ का निर्देशन करेंगे. फरहान ने टिवट्र पर कबीर को निर्देशन की शुरुआत करने के लिए बधाई दी है. फरहान ने लिखा है, ‘‘कबीर अख्तर…निर्देशन की शुरआत के लिए बधाई, आगे बढो…
” कबीर इस म्यूजिकल सीरिज के संपादक भी हैं और उन्हें क्रिएटिव आर्ट्स एमीज के लिए पुरस्कार भी मिला है. उन्होने खुद भी इसके निर्देशन पर उत्साह व्यक्त किया है.कबीर ने इस बारे में लिखा है कि वह क्रेजी एक्स गर्लफ्रेंड के एपिसोड का निर्देशन स्कॉट माइकल फॉस्टर के साथ करके काफी खुश हैं.