क्या ऐश-अभिषेक के बीच लड़ाई का कारण बन रही हैं जया बच्चन!
क्या ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच झगड़ा चल रहा है. यह सवाल आज मीडिया में इसलिए छाया हुआ है, क्योंकि पिछले दिनों अनिल अंबानी की पार्टी में दोनों झगड़ते दिखे. खबर है कि इन दोनों के बीच लड़ाई की वजह हैं जया बच्चन. हालांकि बच्चन परिवार सास-बहू के बीच झगड़े की खबर को झुठलाता रहा […]
क्या ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच झगड़ा चल रहा है. यह सवाल आज मीडिया में इसलिए छाया हुआ है, क्योंकि पिछले दिनों अनिल अंबानी की पार्टी में दोनों झगड़ते दिखे. खबर है कि इन दोनों के बीच लड़ाई की वजह हैं जया बच्चन. हालांकि बच्चन परिवार सास-बहू के बीच झगड़े की खबर को झुठलाता रहा है, लेकिन सच भी भला छुपता है क्या?
इस झगड़े को लेकर किसी भी तरह की कंफरमेशन नहीं है लेकिन मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही हैं.ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के बीच कुछ झगड़ा चल रहा है. जानकारों के मुताबिक मामला ऐश्वर्या की फिल्मों में वापसी से जुड़ा है.
खबर है कि एश्वर्या मणि रत्नम की फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. लोगों का कहना है कि उनकी सास जया इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन वो चहती हैं कि एश्वर्या जो भी करें उन्हें बताकर करें. जबकि एश्वर्या इसके खिलाफ हैं.
ऐश और जया के बीच अनबन होने की बात से बच्चन परिवार हालांकि इंकार करता आया है लेकिन कुछ दिनों पहले हेमा मालिनी की बेटी आहना देओल की शादी में भी सास और बहू के बीच दूरी देखी गई थी. हालांकि, ऐश और जया ने इस समारोह में एक साथ तस्वीर खिंचाई.