बेंगलुरु छेड़छाड़ पर बोले किंग खान- महिलाओं का सम्मान करना सिखायें माता-पिता
मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि यह पूरी तरह से गलत है…मुझे लगता है कि माता-पिता को चाहिए कि अपने बेटों को सिखाएं कि महिलाओं को सम्मान कैसे दिया जाता […]
मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना पर अपनी बात रखी है. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि यह पूरी तरह से गलत है…मुझे लगता है कि माता-पिता को चाहिए कि अपने बेटों को सिखाएं कि महिलाओं को सम्मान कैसे दिया जाता है.
आपको बता दें कि बेंगलुरु में 31 दिसंबर की रात को न्यू ईयर सेलीब्रेट करके लौट रही लड़की से हुई छेड़छाड से पूरा देश हिल गया. हर किसी ने इस घटना की कड़ी आलोचना की. यहां तक कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी इसकी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक और डरावना बताया है.
इस शर्मनाक घटना पर अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का भी बयान सामने आया है. शाहरुख ने कहा, मुझे लगता है ये पूरी तरह से गलत है. मां-बाप को बचपन से ही अपने बेटों को ये सिखाना होगा कि महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए. शाहरुख ने यह भी कहा, महिलाएं मेरे दिल के करीब हैं. अब वक्त आ गया है कि हमें ये बात समझनी चाहिए कि उनकी ज्यादा इज्जत करने की जरूरत है. अगर महिलाए नहीं होंगी तो हम भी नहीं होंगे. वर्किंग वुमन हो या हाउसवाइफ या फिर दुनिया के किसी भी क्षेत्र की महिला हो. दुनिया की हर महिला की इज्जत होनी चाहिए. हमें हर तरह से महिला का सम्मान करना चाहिए. शाहरुख से पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे इस घटना को शर्मनाक करार दे चुके हैं.
ये बॉलीवुड के कलाकार भी कर चुके हैं निंदा
अनुष्का ने सुनाया सबको…
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी बेंगलूरु में छेडछाड की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि उस रात न केवल पुरुषों ने बल्कि सभी वहां मौजूद सभी ने घटना को देखा, लेकिन कुछ भी नहीं किया. अनुष्का ने एक भावुक ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘‘ महिलाओं के साथ भीडभाड वाले इलाके में छेडछाड की जाती है. राहगीर देखते रहते हैं और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आता. बेहूदा लोग महिलाओं के वस्त्रों पर टिप्पणी करते हैं और कहते हैं कि इसकी वजह देर रात घूमना फिरना है.” उन्होंने कहा कि इन बेहूदा बयानों को तवज्जो मिलती है क्योंकि ऐसे लोग समाज में रसूखदार पदों पर बैठे हैं.
समाज का हर तबका जिम्मेदार
अभिनेता ऋतिक रोशन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जो कुछ हो रहा है समाज में हर किसी को उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इसके रोकथाम पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. एक पिता के रूप में मुझे शिद्दत से एहसास हो रहा है कि अगर समाज में इस तरह की घटनाएं होती हैं तब निश्चित रूप से मैं प्रभावित होता हूं. मुझे जरूर कुछ करना चाहिए.’
हम मानव से जानवर नहीं जंगली बन रहे
अक्षय कुमार ने छेड़छाड़ को ‘बेहद शर्मनाक’ बताया. बेंगलुरु की घटना को देखकर मुझे लगता है कि हम पीछे जा रहे हैं, मानव से जानवर, नहीं बल्कि जंगली बन रहे हैं, क्योंकि जानवर भी हमसे बेहतर हैं. कुछ लोग पहनावे को जिम्मेदार ठहराकर छेड़छाड़ को जायज ठहरा रहे हैं. मैं अपनी चार साल की बेटी के साथ नये साल की छुट्टियों से लौट रहा था जब मुझे बेंगलुरु घटना की जानकारी मिली. मेरा खून खौलने लगा.
आजमी के बयान से भड़कीं तापसी
बेंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के मामले को लेकर बयान बाजी का दौर जारी है. सपा नेता अबु आजमी की बयानबाजी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भड़क गयीं हैं. उन्होंने आजमी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि काश वो सपा नेता को अपनी फिल्म पिंक की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं. उनके बयान से और भी कई बॉलीवुड एक्टर्स आहत हुए हैं.