…तो इसलिए अपनी सेक्‍सुएलिटी के बारे में बात करने से डरते हैं करण जौहर!

करण जौहर एक डायरेक्‍टर हैं जो सबसे ज्‍यादा चर्चाओं में रहते हैं. जितनी चर्चा उनकी होती है उतनी ही चर्चा उनकी सेक्‍सुअल लाइफ को लेकर भी होती है. इन बातों पर वे कुछ नहीं कहते, इन सवालों के जवाब अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में देने की कोशिश की गई है. करण जौहर की य‍ह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 9:56 AM

करण जौहर एक डायरेक्‍टर हैं जो सबसे ज्‍यादा चर्चाओं में रहते हैं. जितनी चर्चा उनकी होती है उतनी ही चर्चा उनकी सेक्‍सुअल लाइफ को लेकर भी होती है. इन बातों पर वे कुछ नहीं कहते, इन सवालों के जवाब अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में देने की कोशिश की गई है.

करण जौहर की य‍ह बायोग्राफी ऑनलाइन काफी बिक रही है. इस किताब में सेक्‍सुएलिटी के बारे में करण ने लिखा है,’ सब जानते है कि मेरी सेक्‍सुएलिटी क्‍या है. लेकिन अगर मुझे यह बात अपने मुंह से कहनी पड़े तो मैं नहीं कह सकता.’

उन्‍होंने आगे लिखा है,’ क्‍योंकि मैं एक ऐसे देश में हूं जहां मुझे ऐसा कहने के कारण शायद जेल भी जाना पड़ सकता है. मैं इसलिए बस कहना नहीं चाहता क्‍योंकि मैं एफआईआर के चक्‍कर में नहीं पड़ना चाहता. मेरे पास जॉब है, मेरी कुछ कमिटमेंट है, मेरे कंपनी में बहुत लोग काम करते हैं, मैं बहुत लोगों के प्रति जवाबदेह हूं. मैं कोर्टरुम में नहीं बैठना चाहता.’

करण ने होमोफोबिया और सोशल मीडिया पर गालियों का शिकार होने के बारे में भी किताब में लिखा है,’ मैं इस देश में होमोसेक्‍सुएलिटी को पोस्‍टर ब्‍वॉय बन गया हूं. लेकिन मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्‍या कहते हैं. ट्विटर पर भी मुझे बहुत गालियां पड़ती है.’

‘मैं तकरीबन 200 ऐसे पोस्‍ट पढ़ता हूं, जिसमें लिख रहता है यहां से चले जाओ, तुम हमारे देश हमारे समाज को गंदा कर रहे हो.’ अब मैंने इन सब बातों पर हंसना सीख लिया है.

Next Article

Exit mobile version