profilePicture

…और जब रणवीर सिंह ने बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति से उतर जाने को कहा!

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मोटरसाइकिल पर पीछे बिना हेलमेट के बैठे एक व्यक्ति को उतर जाने को कहकर यह संदेश दिया कि आप लोगों को जो उपदेश देते हैं, उसका खुद ही अमल कीजिए.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 2:02 PM
an image

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मोटरसाइकिल पर पीछे बिना हेलमेट के बैठे एक व्यक्ति को उतर जाने को कहकर यह संदेश दिया कि आप लोगों को जो उपदेश देते हैं, उसका खुद ही अमल कीजिए.

यह व्यक्ति यातायात नियमों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित बाक रैली का हिस्सा था. ठाणे आरटीओ से यह रैली शुरू होने के दौरान रणवीर ने पाया कि एक मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना है. तब वह उसके पास गए और उससे कहा कि वह बिना हेलमेट के रैली में भाग नहीं ले सकता और इस तरह, उन्होंने उसे बाइक से उतरवाया.

इससे पहले युवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने उनसे यातायात नियमों का कडाई से पालन करने का आह्वान किया और उन्होंने लापरवाही के कई उदाहरण दिए जिनकी वजह से लोगों की जान चली गयी.

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने सडक हादसे और उनके फलस्वरुप होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए कडाई से सडक अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया.

Next Article

Exit mobile version