इस अभिनेत्री ने किया दावा, रणवीर संग उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं दर्शक

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को जोड़ी को ऑनस्‍क्रीन बेहद पसंद किया जाता है. फिल्‍म ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री को खूब सराहा गया है. लेकिन एक अभिनेत्री ने दावा किया है कि रणवीर और उनकी जोड़ी को दर्शक पर्दे पर पसंद करते हैं. यह अभिनेत्री, रणवीर के साथ तीन फिल्‍मों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 12:46 PM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को जोड़ी को ऑनस्‍क्रीन बेहद पसंद किया जाता है. फिल्‍म ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री को खूब सराहा गया है. लेकिन एक अभिनेत्री ने दावा किया है कि रणवीर और उनकी जोड़ी को दर्शक पर्दे पर पसंद करते हैं.

यह अभिनेत्री, रणवीर के साथ तीन फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं और तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही है. यह अभिनेत्री कभी रणवीर की प्रेमिका बनीं तो कभी पत्‍नी. एक फिल्‍म में वे रणवीर ही बहन का भी किरदार निभा चुकी हैं.

जी हां आपका अंदाजा बिल्‍कुल सही हैं हम बात कर रहे हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की. हाल ही में प्रियंका ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि दर्शकों ने उनकी और रणवीर की जोड़ी हर हाल में पसंद किया है. उन्हें लगता है की किसी भी किरदार में उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया है कि ये जोड़ी बेहतरीन है.

प्रियंका ने यह भी कहा कि लोग उनकी जोड़ी को पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. अपनी पिछली फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में प्रियंका ने रणवीर की पत्‍नी यानी बाजीराव की पहली पत्‍नी काशीबाई का किरदार निभाया था. वहीं दीपिका ने बाजीराव की दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी का किरदार निभाया है.

Next Article

Exit mobile version