21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बाहुबली” का बजट सुन चौंक जायेंगे आप, लेकिन कलाकारों की मिली बस इतनी फीस…

एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था फिल्‍म के एक्‍टर्स ने भी खूब कमाई होगी. लेकिन इस फिल्‍म को जो कामयाबी मिली उसके मुकाबले कलाकारों का जो फीस मिली वो कुछ भी नहीं है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि […]

एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था फिल्‍म के एक्‍टर्स ने भी खूब कमाई होगी. लेकिन इस फिल्‍म को जो कामयाबी मिली उसके मुकाबले कलाकारों का जो फीस मिली वो कुछ भी नहीं है.

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि फिल्‍म के कलाकारों की फीस ‘बाहुबली’ के पूरे बजट से बहुत कम है. इस बात का खुलासा खुद ‘बाहुबली’ के को-प्रॉड्यूसर शोबू यालार्गद्दा ने की है. बता दें कि ‘बाहुबली’ के दोनों भाग 450 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किए गए हैं.

शोबू यालार्गद्दा ने एक कार्यक्रम में खुलासा करते हुए कहा कि,’ कलाकारों की फीस के लिए फिल्‍म के पूरे बजट का बहुत छोटा हिस्‍सा रखा गया था. फिल्‍म के बजट का ज्‍यादातर हिस्‍सा इसे बनाने में लगा. मैं इस बात से खुश हूं के पैसा बर्बाद नहीं हुआ.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ लोगों ने यह भी सोचा कि इतना पैसा खर्च करना बेवकूफी है. ये बातें सुनकर कई बार मन में ख्‍याल आता था कि क्‍या हम सही काम कर रहे हैं. रिलीज से एक दिन पहले तक इस बात का बिल्‍कुल भी अंदाजा न था कि फिल्‍म को दर्शक इतना पसंद करेंगे.’

बता दें कि ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ फ़िल्म ने दुनियाभर में क़रीब 586 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. राजामौली ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी थी. फिल्‍म 28 अप्रैल को रिलीज होनेवाली है.

फिल्‍म में अभिनेता प्रभास, तमन्‍ना भाटिया, अनुष्‍का शेट्टी, राम्‍या कृष्‍णन, राणा दग्‍गूबाती और सत्‍यराज मुख्‍य भूमिकाओं में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें