13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिशा पटानी ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट, यूजर्स ने कह दी ऐसी बातें…

‘एमएस धौनी: द अन्टोल्‍ड स्‍टोरी’ फेम दिशा पटानी ने हाल ही में फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी के एनुअल सेलीब्रिटी कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है. डब्‍बू बॉलीवुड फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं और इस साल उन्‍होंने सेलीब्रिटीज की हॉट फोटोज क्लिक की है. दिशा ने इस फोटोशूट की जानकारी खुद अपने इंस्‍टाग्राम पर दी. […]

‘एमएस धौनी: द अन्टोल्‍ड स्‍टोरी’ फेम दिशा पटानी ने हाल ही में फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी के एनुअल सेलीब्रिटी कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है. डब्‍बू बॉलीवुड फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं और इस साल उन्‍होंने सेलीब्रिटीज की हॉट फोटोज क्लिक की है.

दिशा ने इस फोटोशूट की जानकारी खुद अपने इंस्‍टाग्राम पर दी. इस तस्‍वीर में वे बेहद ही बोल्‍ड नजर आ रही हैं. वहीं डीएनए से बातचीत में दिशा ने कहा कि उन्‍होंने मेकअप का सेलेक्‍शन खुद किया था. स्‍मोकी आइज़ और ब्‍लो ड्रायड हेयर के साथ उन्‍होंने फोटोशूट कराया है.

अभिनेत्री ने आगे यह भी कहा कि,’ मैं टॉपलेस नहीं थी. आप को कुछ नहीं दिखेगा, सिर्फ मेरी पीठ ही दिखाई देगी.’ एक सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि बोल्‍ड फोटोशूट क्‍या होता है. दिशा ने कहा कि वो अपनी बॉडी को लेकर कम्फर्टेबल हैं.

हालांकि दिशा के इस फोटोशूट के बाद कई लोग उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर अपशब्‍द कह रहे हैं. एक शख्‍स ने लिखा,’ ऐसा फोटो इंडिया में ठीक नहीं हैं कुछ तो शर्म करो दिशा.’ एक और ने लिखा,’ ये भी कोई करियर है टॉपलेस फोटो डालना.’

हालांकि काफी लोग दिशा के बचाव में भी कमेंट कर रहे हैं और उन्‍हें बेहद खूबसूरत और हॉट बता रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि दिशा क्‍या करे और क्‍या न करे, यह दूसरों को तय करने का कोई हक नहीं है. कहा तो यह भी जा रहा है कि दिशा के कथित ब्‍वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें