रंगून का पहला गाना ”BLOODY HELL” रिलीज, वीडियो

फिल्‍ममेकर विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ का पहला गाना ‘ब्‍लडी हेल’ रिलीज हो गया है. इस गाने में कंगना अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. इस पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म में पहली बार कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान एकसाथ नजर आयेंगे. जब से फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 4:56 PM

फिल्‍ममेकर विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ का पहला गाना ‘ब्‍लडी हेल’ रिलीज हो गया है. इस गाने में कंगना अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. इस पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म में पहली बार कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान एकसाथ नजर आयेंगे.

जब से फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इसकी धूम मची है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. ‘ब्लडी हेल’ नामक इस गाने के बोल और विशाल भारद्वाज की धुन अच्‍छी है. यह फिल्‍म दूसरे विश्‍व युद्ध पर आधारित है जिसमें एक्‍शन के साथ दोतरफा प्‍यार भी है.
फिल्‍म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के कई खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है. शाहिद फिल्‍म में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में हैं. कंगना फिल्‍म में एक्‍शन दीवा मिस जूलिया के किरदार में नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version