शाहरुख के साथ माहिरा की दिखी गजब की केमिस्ट्री, ”उड़ी -उड़ी” गाना रिलीज

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का तीसरा गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने में शाहरुख खान और माहिरा खान की गजब की केमिस्ट्री दिखाई पड़ रही है. रोमांटिक फिल्मों के बेताज बादशाह शाहरुख के इस गाने को देखकर शाहरुख – काजोल की मशहूर जोड़ी की याद आ जाती है. मकर संक्रांति के इस मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 10:05 PM

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का तीसरा गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने में शाहरुख खान और माहिरा खान की गजब की केमिस्ट्री दिखाई पड़ रही है. रोमांटिक फिल्मों के बेताज बादशाह शाहरुख के इस गाने को देखकर शाहरुख – काजोल की मशहूर जोड़ी की याद आ जाती है. मकर संक्रांति के इस मौसम में शाहरुख अपना गाना ‘उड़ी उड़ी’ लेकर आए हैं. ‘उड़ी उड़ी’ गाने में रंग – बिरंगी पतंगों में घिरे शाहरुख और माहिरा दिख जायेंगे.

माहिरा लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है. गाने में वो शाहरुख के साथ गरबा डांस करते नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि मकर सक्रांति पर देशभर में पतंगबाजी की जाती है और गुजरात में इस मौके पर पतंगबाजी की फेस्टिवल आयोजित होती है. गाने के आखिर में शाहरुख और माहिरा का निकाह होते दिखाया है. 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version