बोलीं यामी गौतम,” दिये गये ”टैग” से अनजान हैं रितिक रोशन…”

मुंबई: रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘काबिल’ में नजर आने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि अभिनेता उन्हें दिये गये ‘टैग’ से अनजान हैं और वह असल जिंदगी में साधारण इंसान हैं. पहली बार रितिक और यामी एकसाथ काम करने जा रहे हैं. यामी ने कहा, ‘उन्हें ‘ग्रीक गॉड’, ‘गॉड आफ डांस’ आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 10:02 AM

मुंबई: रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘काबिल’ में नजर आने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि अभिनेता उन्हें दिये गये ‘टैग’ से अनजान हैं और वह असल जिंदगी में साधारण इंसान हैं. पहली बार रितिक और यामी एकसाथ काम करने जा रहे हैं.

यामी ने कहा, ‘उन्हें ‘ग्रीक गॉड’, ‘गॉड आफ डांस’ आदि जैसे ‘टैग’ दिये गये हैं लेकिन वह इन टैग से अनजान हैं. वह साधारण व्यक्ति हैं जो अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. अन्य लोगों के सर्वश्रेष्ठ में निस्वार्थ भाव से मदद करते हैं. मैं उतनी उदार नहीं हूं. वह बहुत प्रेरणादायी हैं.’

उन्होंने कहा कि वह रितिक की सरलता से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी रितिक को सुपरस्टार के रुप में जानते हैं लेकिन जब आप उनसे सेट पर मिलते हैं या उनसे बात करते हैं तो वह बहुत सरल होते हैं.

यामी ने कहा कि वह रोमांटिक फिल्म के सेट पर रितिक के साथ काम करने को लेकर नर्वस थीं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version