पहली बार दीपिका की हॉलीवुड फिल्म ”xXx” को लेकर रणवीर ने तोड़ी चुप्पी…
मुंबई: दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के प्रीमियर के लिए हॉलीवुड स्टार विन डीजल संग भारत पहुंच चुके हैं. इस मौके पर दीपिका के ब्वायफ्रेंड अभिनेता रणवीर सिंह भी नजर आये. रणवीर बेहद खुश नजर आ रहे थे. रणवीर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि अभिनेत्री अंतरराष्ट्रीय […]
मुंबई: दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के प्रीमियर के लिए हॉलीवुड स्टार विन डीजल संग भारत पहुंच चुके हैं. इस मौके पर दीपिका के ब्वायफ्रेंड अभिनेता रणवीर सिंह भी नजर आये. रणवीर बेहद खुश नजर आ रहे थे.
रणवीर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि अभिनेत्री अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. भारत में ‘ट्रिपल एक्स’ का प्रीमियर कल शाम आयोजित किया गया. इसमें करण जौहर, शाहिद कपूर, सुधीर मिश्रा, इरफान खान और रणवीर शामिल हुए.
रणवीर ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है. मैं बहुत उत्साहित हूं. यह हॉलीवुड की बडी फिल्म है, हमारे यहां कुछ विशेष अतिथि आए हैं. यह ‘ट्रिपल एक्स’ का प्रीमियर है जिसमें दीपिका हैं. वह मेरे लिए खास सह-कलाकार हैं और मैं फिल्म देखने के लिए तैयार हूं.’
अभिनेता ने कहा, ‘दीपिका एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री और बेहतरीन कलाकार हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. मुझे उन पर गर्व है.’ फिल्म में दीपिका के सह अभिनेता विन डीजल हैं.