कंगना के साथ अनबन की खबरों पर आखिरकार शाहिद ने तोड़ी चुप्‍पी

मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि ‘रंगून’ की अपनी सह अभिनेत्री कंगना रनौत से उनकी अनबन हो गई है. अटकलों को दरकिनार करते हुये उन्होंने कहा कि वह कंगना के साथ खुशी-खुशी फिल्म का प्रचार करेंगे. ‘रंगून’ का अधिकारिक ट्रेलर जारी होने से बहुत पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 3:30 PM

मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि ‘रंगून’ की अपनी सह अभिनेत्री कंगना रनौत से उनकी अनबन हो गई है. अटकलों को दरकिनार करते हुये उन्होंने कहा कि वह कंगना के साथ खुशी-खुशी फिल्म का प्रचार करेंगे.

‘रंगून’ का अधिकारिक ट्रेलर जारी होने से बहुत पहले ऐसी अफवाहें थीं कि पहली बार साथ काम कर रहे शाहिद और कंगना में खटपट हो गयी है और ऐसे में ‘हैदर’ के अभिनेता ने अभिनेत्री के साथ प्रचार करने से इंकार कर दिया है. फिल्‍म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है.

हालांकि, अफवाहों पर विराम लगाते हुये शाहिद ने कहा, ‘मेरे और कंगना के बीच कोई खटपट नहीं है. मैंने भी एक खबर पढी है जिसमें कहा गया था कि हम लोग साथ में फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे. ऐसी कोई बात नहीं है. जब भी होगा मैं कंगना और फिल्म से जुडे एक अहम अभिनेता सैफ अली खान के साथ मिलकर फिल्म का प्रचार करुंगा.’

Next Article

Exit mobile version