मुंबई: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘पद्मावती’ को इस साल की बड़ी रिलीज माना जा रहा है. पीरियड-ड्रामा पर आधारित इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म इसी साल 17 नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. रणवीर फिल्म में दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश का दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका नि भा रहे हैं वहीं दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म में शाहिद कपूर रानी पद्मावती के पति राजा रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. रानी पद्मिनी चित्तौड़ की रानी थीं. वे सिंहल द्वीप के राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की पुत्री थीं. रानी पद्मिनी की शादी चित्तौड़ के राजा रतनसिंह के साथ हुई थी.
रानी पद्मिनी अपनी खूबसूरत को लेकर जानी जाती थीं और एक दिन इनकी खूबसूरत पर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की नजर पड़ गई. अलाउद्दीन हर कीमत पर रानी पद्मिनी को हासिल करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया था. रानी पद्मिनी ने अपनी इज्जत को बरकरार रखने के लिए आग में कूदकर अपनी जान दे दी और खिलजी को हाथ तक लगाने न दिया.
वायकॉम 18 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत अंधारे ने कहा,’ रणवीर, दीपिका और शाहिद इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी और हम इसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने की सोच रहे हैं. फिल्म की कई चीजें दर्शकों को आकर्षित करेगी.’
उन्होंने आगे बताया,’ मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह एक शानदार ऐतिहासिक कहानी होगी. इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद दमदार है और दर्शकों को यह फिल्म देखनी चाहिए. संजय (संजय लीला भंसाली) एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं.’