16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार राजनीति में आते हैं तो रोजी रोटी प्रभावित होती है : गुल पनाग

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि भारतीय स्टार मुद्दों पर रुख अख्तियार करते तो हैं लेकिन उन्हें प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए. अभिनेत्री को लगता है कि किसी मुद्दे पर अपनी राय बताने पर व्यापक विरोध झेलने के लिए बहुत मजबूत होना चाहिए. गुल ने कहा, ‘‘ भारतीय स्टार एक रुख […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि भारतीय स्टार मुद्दों पर रुख अख्तियार करते तो हैं लेकिन उन्हें प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए. अभिनेत्री को लगता है कि किसी मुद्दे पर अपनी राय बताने पर व्यापक विरोध झेलने के लिए बहुत मजबूत होना चाहिए.

गुल ने कहा, ‘‘ भारतीय स्टार एक रुख अख्तियार करते हैं तो यह देखें कि आप उनके साथ क्या करते हैं जब वह रुख अख्तियार करते हैं. जो प्रतिक्रिया आती है आप को उसके लिए तैयार रहना चाहिए और मेरे ख्याल से :आप को: वास्तव में मोटी चमडी बनानी चहिए.

” उन्होंने कहा, ‘ जनता की प्रतिक्रिया की वजह से रोजी-रोटी प्रभावित होती है. मेरा कहना यह है कि इस कारण से बहुत से जाने माने लोग रुख अख्तियार नहीं करेंगे क्योंकि वे संभावत: अलोकप्रिय हो सकते हैं.”
गौरतलब है कि शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान जैसे अभिनेताओं को पहले मुद्दों पर अपनी टिप्पणी रखने पर आलोचनाओं का सामना करना पडा था और हाल में पाकिस्तानी कलाकारों का हिन्दी फिल्मों में काम करने को लेकर विवाद रहा. आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोक सभा चुनाव लड चुकी गुल ने कहा कि वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों ही विपक्षी नजरिया रखने वालों लोगों से किनारा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें