शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन के साथ जमकर की मस्ती
मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने अपने परिवार को समय दिया और जमकर मस्ती की. बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने हाल में अपने बेटे आर्यन और उसके मित्रों के साथ छुट्टियों का मजा लिया. किशोरों के साथ समय बिताने के बाद उनका कहना है कि किशोरावस्था मजेदार होती है, क्योंकि इस समय कोई चिंता नहीं होती. […]
मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने अपने परिवार को समय दिया और जमकर मस्ती की. बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने हाल में अपने बेटे आर्यन और उसके मित्रों के साथ छुट्टियों का मजा लिया. किशोरों के साथ समय बिताने के बाद उनका कहना है कि किशोरावस्था मजेदार होती है, क्योंकि इस समय कोई चिंता नहीं होती. अभिनेता ने शनिवार को ट्वीट किया, लड़कों के साथ मेगा पूल सत्र का मजा लिया.
लापरवाह किशोरावस्था मजेदार है. कोई चिंताएं नहीं. अपने बेटे और उसके दोस्तों की कमी खलेगी. छुट्टियां खत्म होना अच्छा नहीं लगता. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ फिलहाल फराह खान निर्देशित फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह भी हैं.