आइटम गर्ल राखी सावंत ने कहा, राहुल कहें, तो कर लूंगी विवाह
हाजीपुर : बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी कहें, तो वे उनसे विवाह कर लेंगी. साथ ही उन्होंने भाजपा के लिए एक पैर पर खड़े होने की बात कही. कट्टा चलल दुपट्टा पर फिल्म की निर्माता सुश्री सावंत ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि किसी भी […]
हाजीपुर : बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी कहें, तो वे उनसे विवाह कर लेंगी. साथ ही उन्होंने भाजपा के लिए एक पैर पर खड़े होने की बात कही. कट्टा चलल दुपट्टा पर फिल्म की निर्माता सुश्री सावंत ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर महिलाओं को छेड़नेवाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए. चाहे वह कोई भी क्यों न हो. महिलाओं की इज्जत सर्वोपरि होती है. इस कारण उनका सम्मान करना चाहिए.
उन्होंने भोजपुरी फिल्म में महिलाओं की उपस्थिति पर कहा कि इस मंच ने उनकी काफी इज्जत की है. यहां पर उन्हें काफी सम्मान मिला है, जिस कारण वे भोजपुरी फिल्म की ओर आयी हैं. वार्ता को चुनावी मोड़ देते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नरेंद्र मोदी उन्हें आमंत्रित करेंगे, तो वे तहेदिल से कार्य करेंगी. इसके लिए चुनाव प्रचार करना हो या चुनाव मैदान में उतरना हो, वह सारा कार्य करेंगी. उन्होंने अपनी बनायी फिल्म को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी देखने के लिए आमंत्रित किया. उनकी फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, इसलिए इसे हर कोई देख सकता है. दोनों राजनेताओं को इसे देखना चाहिए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल कमजोर निकले, इसलिए इस्तीफा दे दिया. जबकि वे चाहते तो शासन कर सक ते थे.
* अभिनय क्षमता हो तो आगे आएं
लालगंज नगर. लालगंज के युवक-युवतियों में अभिनय क्षमता हो, तो वे मेरे पास आएं. मैं उन्हें मौका दूंगी. ये बातें आइटम गर्ल सह भोजपुरी फिल्म की निर्माता राखी सावंत ने अपनी फिल्म कट्टा तनल दुपट्टा पर के प्रोमो के दौरान कहीं. दर्शकों को फ्लाइंग किस भेज कर अभिवादन दिया. कार्यक्रम का संचालन लालगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी विनोद पंजीयार ने किया. इस दौरान रणधीर कुमार यादव के नेतृत्व में बाइक सवारों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग के घटारों में फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
* कईसन लागल फिल्म
फिल्म का प्रोमोशन करने पहुंची राखी सावंत ने भोजपुरी में कहा ह्यफिल्म कइसन लागलह्ण. बजी तालियों के बीच उन्होंने कहा कि इससे अधिक वे भोजपुरी नहीं बोल सकती और हिंदी में बात करेंगी. उन्होंने स्थानीय युवाओं को रवि किशन और खेसारी लाल की संज्ञा देते हुए कहा कि वे चाहे तो मेरे प्रोडक्शन में आकर अपना ऑडिशन दें, वे युवाओं को मौका देंगी. इसके लिए बाकायदा कार्य होगा.
अगर संभव हुआ तो वे बिहार की धरती पर ही शूटिंग करना पसंद करेंगी या मुंबई में यह कार्य करेंगी. स्थानीय युवाओं से कहा कि वे फिल्म की ओर रुख करें. उनकी दूसरी फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव आया है, जो अब दिख भी रहा है. यहां के दर्शक पर पर उन्होंने कहा कि वे काफी जागरूक हैं. उन्हें फिल्मों की पसंद की पहचान है.
उनकी फिल्म में एक उम्दा कहानी है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए. इस मौके पर फिल्म के निर्देशक एमआइ राज, वितरक संजय पंजियार, प्रचारक रंजन सिन्हा समेत अनेक लोग उपस्थित थे.