”दंगल” गर्ल जायरा वसीम को मिला बॉलीवुड का समर्थन, जानें क्या है पूरा मामला?
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम को लेकर सोशल मीडिया पर दंगल छिड़ गया है. जायरा ने सोमवार को एक खुले पत्र में मुख्यमंत्री महबूबा मु्फ्ती से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. दरअसल जायरा ने कुछ दिनों पहले ही […]
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम को लेकर सोशल मीडिया पर दंगल छिड़ गया है. जायरा ने सोमवार को एक खुले पत्र में मुख्यमंत्री महबूबा मु्फ्ती से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी.
दरअसल जायरा ने कुछ दिनों पहले ही महबूबा से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री के साथ बैठक की तस्वीर वायरल होने के बाद से ही श्रीनगर की रहने वाली जायरा को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे.
जायरा ने अब यह ‘माफीनामा’ हटा दिया है. उन्होंने लिखा था,’ हाल ही के दिनों में मैं जिन लोगों से मिली हूं, उससे कुछ लोगों को बुरा लगा है. मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उनकी भावनाओं की कद्र करती हूं.’
बता दें कि जायरा मूल रूप से कश्मीरी है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिली थी. महबूबा ने उन्होंने जायरा की प्रशंसा करते हुए कहा था कि जायरा ने बॉलीवुड के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नाम चमकाने में सफलता हासिल की है.
वहीं जायरा को बॉलीवुड की कई हस्तियों का समर्थन मिला है. जावेद अख्तर ने लिखा,’ जो लोग छत पर खड़े होकर आजादी चिल्लाते हैं, वे दूसरों की आजादी की कोई परवाह नहीं करते. बेचारी जायरा वसीम को अपनी सफलता के लिए माफी मांगनी पड़ी है.’ शर्मनाक.’
Those who shout AZADI from the roof tops don't give an iota of AZADI to others .Poor Zaira Waseem had to apologies for her success Shame !!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 16, 2017
अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें अपना रोल मॉडल बताते हुए लिखा,’ डियर जायरा वसीम, आपका माफीनामा दुखद है लेकिन हिम्मत भरा है. यह उन लोगों की कायरता को सामने लाता है जिन्होंने आपको इसे लिखने पर मजबूर किया. आप मेरी रोल मॉडल हो.’
Dear @zairawasim, as a fellow #Indian, #Kashmiri & #Artist, I truly believe that if #India, especially J&K, needs a role model -it's YOU.
🇮🇳 pic.twitter.com/9MLK2DJkXY— Raj Pandit (@rajpandit17) January 16, 2017
रेसलर गीता फोगट ने भी जायरा के समर्थन में लिखा,’ हमें तुम पर गर्व है. चिंता की कोई बात नहीं डटकर खड़े रहो.’ गीता फोगट की बहन बबीता फोगट ने लिखा,’ हम भी यहां तक कई मुसीबतों का पार कर पहुंचे हैं. जायरा को बताना चाहूंगी उसे डरने की जरूरत नहीं है, देश उसके साथ है.’
#ZairaWasim we are proud of you dear don't worry and stand strong 💪🏻👍🏻 pic.twitter.com/6bHQZHXou9
— geeta phogat (@geeta_phogat) January 16, 2017
Zaira Wasim you r deal.No pressure should b enough to make u feel apologetic about ur achievements.Go ahead,chase ur dreams,inspire!! pic.twitter.com/frqwFHso3N
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) January 16, 2017
अब हटाए जा चुके स्पष्टीकरण में में जायरा ने लिखा था,’ यह पोस्ट किसी के खिलाफ नहीं है. मैं बस यही कहना चाह रही थी कि मेरे काम से लोग आहत न हो. मीडिया से भी मेरी गुजारिश है कि इसे बिना वजह तूल न दें. उम्मीद है कि यह पोस्ट अब इस पर विराम लगा देगी.’