”दबंग” की तरह कोर्ट पहुंचे सलमान और ”सुल्तान” की तरह हुए रवाना

जोधपुर : जोधपुर कोर्ट के सामने गाड़ी रूकी जिसकी ओर मीडिया और और फैंस दौड़े… गाड़ी से एक शख्‍स सफेद शर्ट पहने हुआ निकला… ‘जी हां’ यह शख्‍स कोई और नहीं बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान थे जिसे शेरा और उसके उसके साथी अपनी कस्टडी में लेकर बढ रहे थे… कोर्ट के अंदर जाते वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 12:42 PM

जोधपुर : जोधपुर कोर्ट के सामने गाड़ी रूकी जिसकी ओर मीडिया और और फैंस दौड़े… गाड़ी से एक शख्‍स सफेद शर्ट पहने हुआ निकला… ‘जी हां’ यह शख्‍स कोई और नहीं बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान थे जिसे शेरा और उसके उसके साथी अपनी कस्टडी में लेकर बढ रहे थे…

कोर्ट के अंदर जाते वक्त फैंस सलमान…सलमान चिल्ला रहे थे… सलमान ने किसी को नाराज नहीं किया और मुस्कुराते हुए कोर्ट की ओर बढे हालांकि उनके चेहरे पर शिकन साफ तौर पर देखी जा सकती थी. कोर्ट में पहुंचने के बाद जज ने उनसे पूछा आप कौन… जिसका जवाब उन्होंने दिया मैं सलमान खान… इसके बाद केवल कुछ मिनटों की सुनवाई चलती है और डेढ लाईन का फैसला आता है.

अपने डेढ लाईन के फैसले में जज कहते हैं आपको मामले में बरी किया जाता है…फैसला आते ही सलमान की बहन अलवीरा अपने चेहरे पर हाथ रखती है और उनकी ओर सकून भरी निगाहों से देखती है. दोनों भाई-बहन एक दूसरे को गले लगाते हैं फिर साथ में कोर्ट के बाहर बाते हैं…. अलवीरा को सलमान लकी मानते हैं इसलिए कठिन वक्त में अलवीरा भी उनके साथ हमेशा नजर आती है.

कोर्ट के बाहर आकर सलमान खान फिल्‍म ‘सुल्तान’ की तरह दिखाई देते हैं. वे फैंस की ओर हाथ दिखाते हैं और उनका अभिनंदन करते हैं फिर वे अपनी सफेद कार में बैठकर वापस लौट जाते हैं. कोर्ट में वे कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी देते नजर आए. मुंबई में भी सुबह से सलमान खान के घर के बाहर समर्थक जमे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version