#सलमान खान बरी: न्याय.. इंसाफ.. चलो छोड़ो यार, वो ”स्टार” बंदा है…

काले हिरण शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान बुधवार को बरी हो गए. जोधपुर कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए सलमान को दोनों केसो में बरी कर दिया है. सलमान के बरी होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोर्ट ने सलमान खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 2:04 PM

काले हिरण शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान बुधवार को बरी हो गए. जोधपुर कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए सलमान को दोनों केसो में बरी कर दिया है. सलमान के बरी होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

कोर्ट ने सलमान खान को बेनिफिट ऑफ डाउट के तहत बरी किया है. सलमान के फैसले वाले दिन उनकी बहन अलवीरा भी कोर्ट में मौजूद थी. जहां एक तरफ कुछ लोग सलमान के बरी होने पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जता रहे हैं.


https://twitter.com/sudhanshukumars/status/821630275260153856


https://twitter.com/sacsachin/status/821626972036067328


https://twitter.com/Shuklasom789Som/status/821624876842778624

Next Article

Exit mobile version